नज़र उतारने के उपाए

बहुत से लोग नजर लगने की वजह से परेशान होते हैं । 
इसको दूर करने के कई उपाय हैं।

सभी व्यक्तियों को नजर नहीं लगती ।यह हमें नजर हमारे  ग्रहों के हिसाब से लगती है । जिन व्यक्तियों की जन्म कुंडली में चंद्रमा एवं सूर्य प्रबल होते हैं ,उन व्यक्तियों को नजर अधिक लगती है। 

१       थोड़ी सी चीनी हाथ में लेकर अपने ऊपर से दाएं से बाएं होते हुए सात बार घुमाए और बजरंगबली से प्रार्थना करते हुए नजर को दूर करने की प्रार्थना करें और अपना हाथ किसी भी नलके नीचे धो दें। 

२.        ऐसा ही हम नमक के साथ भी कर सकते हैं ।  थोड़े से नमक को हाथ में लेकर सात बार दाएं से बाये व्यक्ति के ऊपर से घूमाए और बजरंगबली का नाम लेते हुए हाथ को नलके के नीचे करके पानी से धो दें ।
यह प्रक्रिया हम दिन में दो बार भी कर सकते हैं और जब भी नजर लगने का एहसास हो तभी कर सकते हैं या हफ्ते में एक बार।

मंगलवार और शनिवार को नजर झाड़ना बहुत अच्छा माना जाता है   । 

३.       7 सबुत लाल मिर्चें थोड़ी सी डंडी के साथ लें और उसमे  1या 2  प्याज के छिलके ले ले और यदि घर में कुछ चोकर हो तो थोड़ा सा वह भी ले लें।
सभी को मुट्ठी में लेकर सात बार दाएं से बायें सर के ऊपर से घुमायें  और गैस के ऊपर रखकर जला दो। 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट