अधिक प्यास लगना

         दो चम्मच सौंफ को एक कप पानी में भिगो दें । एक घंटा पश्चात उस सौंफ के पानी का एक एक घूंट करके पीने से तीव्र प्यास मिटती है ।

 यदि किसी भी कारण अधिक प्यास सता रही हो और बार-बार पानी पीने से भी होंठ सूखते हों  और शरीर के भीतर गर्मी या जलन प्रतीत हो तो सौंफ का पानी  लेने से आराम मिलता है।  सौंफ का पानी पीने से घबराहट और प्यास तत्काल दूर होती है ।

यह पानी ज्वर में पेशाब की रुकावट  हो तो वह भी मिट आती है।

बहुत दिनों तक बुखार चढने पर या मलेरिया आदि बुखार होने पर शरीर में होने वाली घबराहट या बेचैनी को यह  सौंफ का पानी दूर करता है।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट