नाखून में दर्द होने का आयुर्वेदिक इलाज
नाखून की दर्द बहुत परेशान करती है । कई बार दर्द नाखून के नीचे होती है और कई बार नाखून के आसपास होता है ।
1. यदि नाखून में दर्द चोट लगने की वजह से हो रही हो जैसे हमें कहीं ठोकर लग जाए या हमारा हाथ कहीं पर जोर से टकरा जाए या कोई भारी चीज हमारे नाखून पर गिर जाए।
उपाय
Rhumasyl oil लगाकर ऊपर से कोई गरम पट्टी बांध लें या कोई गरम जुड़ा पहन लें।
यदि दर्द अधिक हो रहा हो तो आधा कटोरी दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर दो तीन बार दिन में पिएं। दूध में मीठा मिला सकते हैं।
आवश्यकता अनुसार तेल की मालिश करें और दूध ,हल्दी का सेवन करें।
2. कई बार कोई सुई की तरह नुकीली चीज नाखून के अंदर चली जाती है और बाद में वहां पर पस पड़ने लगती है।
उपाय
2 बड़े चम्मच सरसों के तेल में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर गर्म करें ।रुई के साथ जितना सहन हो सके उतना गर्म नाखून की सिकाई करें । उसके बाद प्याज का छिलका लेकर उसमें गर्म तेल लगा कर नाखून पर रखें और ऊपर से पट्टी बांध लें।
बहुत जल्द बहुत जल्दी जख्म भरने लगेगा और यदि कोई चीज नाखून के अंदर है तो वह भी बाहर आ जाएगी।
आवश्यकता अनुसार सिकाई करें।
3. बहुत बार दर्द नाखून के नीचे ना होकर नाखून के आस पास होता है। यह शरीर में पित्त बनने की स्थिति में होता है। नाखून के आसपास छोटी सी गांठ बनने लगती है और वहां पर लाल होने लगता है ।धीरे-धीरे दर्द बढ़ती जाती है।
उपाय
अविपत्तिकर चूर्ण एक एक छोटा चम्मच
सुबह शाम खाना खाने के बाद
पानी के साथ लें
गिलोय एक एक एक गोली
सुबह शाम खाने के बाद
पानी के साथ लें।
जिस नाखून में दर्द हो रहा हो उसकी गर्म तेल में हल्दी डालकर रुई से जितना तेज गर्म सहन हो सके सिकाई करें और रूई के फोहे को तेल में भिगोकर दर्द वाली जगह पर रख दें और ऊपर से अच्छी तरह पट्टी बांध लें। नाखून में से धीरे-धीरे पस बाहर आने लगेगी और जख्म दो-तीन दिन में पूरी तरह से ठीक हो जाएगा ।
दर्द में आराम एक दो बार में ही महसूस होने लगेगा ।
यदि आपके आसपास कहीं पर पत्थर चट का पोघा लगा हो उसके पत्ते को गर्म कर उसमें गर्म तेल लगा कर नाखून पर रखकर ऊपर से पट्टी बांध लें। बहुत जल्द पस बाहर आ जाएगी और जख्म सूख जाएगा।
आवश्यकतानुसार दवाई का सेवन करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें