चिकन गुनिया
यदि खांसी जुकाम और बुखार के साथ व्यक्ति को हर हड्डी में दर्द महसूस होता हो तो यह चिकनगुनिया के लक्षण हैं। इसको ठीक होने में 8 से 10 दिन लग जाते हैं।
उपाय
लक्ष्मी विलास रस--एक गोली
संजीवनी वटी--एक गोली
गिलोय--एक गोली
तीनों गोली गुनगुने पानी के साथ दिन में दो या तीन बार खाना खाने के बाद आवश्यकतानुसार लें।
सबसे आवश्यक चिकनगुनिया में अश्वगंधा है जो सुबह खाली पेट एक गोली शाम को 6:00 बजे के बाद दो गोली कोसे पानी के साथ अवश्य ले ंं।
यदि आप एलोपैथिक दवाएं ले रहे हैं तो अश्वगंधा साथ में लेते रहें और एक बार दिन में लक्ष्मी विलास रस ,संजीवनी वटी और गिलोय ले लें।
शरीर में बहुत आराम पड़ेगा।
अश्वगंधा चूर्ण भी ले सकते हैं।
अलोम विलोम और योग हर बीमारी में अत्यंत लाभदायक है सीखें और नियमित रूप से करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें