गले में दर्द व लाल होने का इलाज

पेट में पित्त की मात्रा बढ़ने पर हमारा गला लाल होता है एवं दर्द करता है।
कुछ दिन हल्का खाना खाए व अधिक पानी का सेवन करे।
उपाय
अविपत्तिकर चूर्ण--1-1 चम्मच सुबह शाम खाने के बाद
लक्ष्मी विलास रस- 1-1 गोली सुबह शाम खाने के बाद

आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच नमक एक गिलास तेज गर्म पानी में डालकर सुबह शाम खाली पेट पियें और गरारे करें।

यदि गले में दर्द के साथ हल्का बुखार   महसूस हो तो 1-1 गोली संजीवनी वटी लक्ष्मी विलास रस के साथ  लें।

मिश्रण बनाकर रखें
शहद -250 ग्राम
त्रिकूट चूर्ण -20 ग्राम 
अभ्रक भस्म- 5 ग्राम
टंकण भस्म- 5 ग्राम 
प्रवाल पिष्टी- 10 ग्राम 
शवासरी चूर्ण -5 ग्राम

सभी को मिलाकर रख ले । दिन में तीन बार आधा-आधा चम्मच लेकर चाटते रहे।
 आराम पढ़ने पर आवश्यकता अनुसार लें।
 ं

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट