हिचकी लगना
दो या तीन बार हिचकी आना सामान्य बात है ।परंतु कई बार हिचकी बहुत देर तक चलती है।
उपाय
यष्टिमधु एक गोली
या मुलेठी चूर्ण एक चम्मच
ठंडे पानी के साथ लें।
तीन या चार छोटी इलायची पीस कर एक साथ ठंडे पानी से लें ।
बाद मेंं आवश्यकता पढ़ने पर लें।
अधिक पानी पिएं।
या
हिचकी आने पर यदि दोनों कानों में उंगलियां डाल दी जाए तो कुछ विशेष तंत्रिकाओं पर दबाव पड़ने से हिचकी धीरे-धीरे बंद हो जाती हैं।
या
ताजे अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े करके चूसने से पुरानी एवं नई या लगातार उठने वाली हिचकी बंद हो जाती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें